Massive fire breaks out at Galaxy Hotel in Mumbai's Santacruz area, 3 dead;

मुंबई 27 Aug. (एजेंसी): मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में आग लग गई, आग की इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई, बताते हैं कि इस हादसे में 3 लोगों की झुलकर मौत हो गई वहीं 8 लोग बुरी तरीके से झुलस गए हैं, आग की लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं, वहीं गैलेक्सी होटल के बाकी हिस्से को खाली करा दिया गया है, आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है। दोपहर में लगी आग देखते ही देखते होटल का बड़ा इलाका आग की चपेट में आ गया और हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक होटल में यह आग तीसरे माले पर स्थित कमरा नंबर 103 और 203 में लगी थी, आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है जिससे कमरे में लगे एसी यूनिट, पर्दे, गद्दे, फर्नीचर के सामान जल गए।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *