Martial arts guru Cheetah Yajnesh Shetty received the award of Best Film Action Choreographer of the Decade

09.11.2023  –  लोखंडवाला, मुम्बई स्थित सेलिब्रेशन क्लब में कुमार गौतम द्वारा आयोजित फिल्म फर्टेर्निटी अवॉर्ड नाइट 2023 समारोह में बॉलीवुड के चर्चित एक्शन डायरेक्टर चीता यज्ञेश शेट्टी को दशक के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। ‘फ़िल्म फर्टेर्निटी अवार्ड नाइट 2023’ समारोह में बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सिंगर उदित नारायण, अर्शी खान, निर्माता धीरज कुमार, अभिनेता रवि गोसाईं, कॉमेडियन सुनील पाल, टीवी एक्ट्रेस शैली प्रिया पाण्डेय, डांडिया क्वीन्स प्रीति पिंकी, पंकज बेरी, अंजन श्रीवास्तव, निधि उत्तम, जसलीन मथारू, पायल घोष और सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान के निर्देशक फरहाद सामजी सहित कई हस्तियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Martial arts guru Cheetah Yajnesh Shetty received the award of Best Film Action Choreographer of the Decade

चीता यज्ञेश शेट्टी ने पिछले 30 वर्षों से हॉलीवुड और भारतीय फिल्म जगत के 200 से अधिक फिल्मी सितारों को एक्शन का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने ‘जिगर’, ‘प्रहार’ ‘जुआरी’ ‘सोने की चिड़िया’ और ‘इंद्रजीत’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया। हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी इनका योगदान काफी रहा है। ‘गोल्डन बर्ड’ और ‘ही इज बैक’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ कर चुके चीता यज्ञेश शेट्टी अब तक 150 से अधिक बॉलीवुड सितारों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं। साथ ही वह अब तक करीब 10 लाख महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

Martial arts guru Cheetah Yajnesh Shetty received the award of Best Film Action Choreographer of the Decade

वह वर्षों से महिलाओं को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सिखा रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं। विदित हो कि बॉलीवुड के जाने-माने मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी को ‘ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ द्वारा ‘मार्शल आर्ट्स प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथरोपी (पीएचडी)’ की उपाधि देकर सम्मानित किया जा चुका है। चीता यज्ञेश शेट्टी ने यह सम्मान पाकर कहा कि दशक के बेहतरीन फ़िल्म एक्शन डायरेक्टर का खिताब पाना मेरे लिए खुशी का लम्हा है। इस तरह के अवार्ड व सम्मान से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *