Many Bollywood stars attended fashion designer Rosaline Middleton's Easter celebration party.

04.04.2024  –  सिनेमा और फैशन जगत की जानी मानी फैशन डिजाइनर रोजलिन मिडलटन द्वारा पिछले दिनों आयोजित ईस्टर सेलिब्रेशन की पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार शामिल होकर इस कार्यक्रम का लुप्त उठाया।

Many Bollywood stars attended fashion designer Rosaline Middleton's Easter celebration party.

रोजलिन मिडलटन बॉलीवुड जगत में उन हस्तियों में शामिल हैं जिनकी पहचान पर्दे और स्टेज के पीछे की है।

रोजलिन इनदिनो अपनी आने वाली कई शोज को लेकर बेहद व्यस्त हैं।उनकी आगामी कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर वो बताती हैं इसकी जानकारी आपको जल्द ही दे दिए जाएगी और ‘ईस्टर’ को लेकर वह बताती हैं कि इसका महत्व यीशु मसीह की मृत्यु पर विजय है। उनके पुनः जीवित होने का अर्थ है अनंत जीवन जो उन सभी को दिया जाता है जो उन पर विश्वास करते हैं।

‘ईस्टर’ का उद्देश्य यीशु द्वारा अपने तीन साल के सत्संग के दौरान सिखाई गई और प्रचारित की गई सभी बातों की पूर्ण पुष्टि भी हुई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *