Manoj Tiwari spoke on the arrest of AAP MLA Naresh Balyan

जो अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी

नई दिल्ली,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को  से खास बातचीत में नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कहा, मेरा मानना है कि जो अपराध करेगा, उसको सजा मिलनी चाहिए और अमित शाह के गृहमंत्री रहते अपराध करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी पुश्तें याद रखेंगी।

मनोज तिवारी ने कहा, मुझे आश्चर्य इस बात का है कि अरविंद केजरीवाल अपराध के लिए बयान देते हैं। वह 10 साल के बाद अचानक जागते हैं और उनका खुद का विधायक अपराधी है, वह स्वयं भी अपराधी हैं। जिसका नेता और विधायक अपराधी हो, उस राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ेगा, आप खुद ही इसकी कल्पना कर सकते हैं।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल को साजिशों का किंग बताते हुए कहा, यह सब अरविंद केजरीवाल की साजिशें हैं, वो साजिशों के किंग है। उनका साजिश के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। इसलिए वह जो पानी फिकवा रहे हैं, उन्होंने किसी आदमी के साथ सेटिंग की होगी।

गंभीर बात यह है कि इस समय जिस प्रकार से वह लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए वह खुद पर गोली भी चलवा सकते हैं।

बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्?हें गिरफ्तार कर ल?िया।

*************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

Leave a Reply