Manoj Kumar a true icon of Indian cinema PM Modi's letter to the late actor's wife

नई दिल्ली  08 April,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को पत्र लिखा। उन्होंने एक्टर को “भारतीय सिनेमा का सच्चा प्रतीक” बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, “सत्यमेव जयते, शशि गोस्वामी जी, मनोज कुमार जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ।

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दिखाया। उनकी कई फिल्मों ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।

भारत के महत्वाकांक्षी युवा के रूप में उनके विभिन्न किरदारों ने जहां एक ओर देश की स्वतंत्रता के संघर्ष को जीवंत किया, तो वहीं राष्ट्र के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया।”

उन्होंने आगे लिखा, “समाज के प्रति अपने दायित्व को कलात्मक ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उन्होंने सिनेमा को निरंतर समृद्ध किया। भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित उनकी फिल्मों के अनेक गीत देश के प्रति स्नेह और समर्पण की भावना को व्यक्त करते हैं, जिन्हें लोग सदैव गुनगुनाएंगे।

****************************