Manipur violence Justice Gita Mittal committee submits three reports to SC, seeks response from government

नई दिल्ली 21 Aug. (एजेंसी): तीन मई से मणिपुर में जारी हिंसा के मामले में रिटायर्ड जस्टिस गीता मित्तल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर हिंसा को लेकर जस्टिस गीता मित्तल की कमेटी ने अपनी तीन रिपोर्ट सौंपी हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को रिपोर्ट देखने और जवाब देने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की तीन पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाई थी और उनको पूरी हिंसा पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए कहा था। कमेटी का अध्यक्ष जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को बनाया था।

साथ ही इस कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) पी जोशी और जस्टिस (रिटायर्ड) आशा मेनन को भी शामिल किया था। अब कमेटी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी रिपोर्ट बनाकर सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *