Mamta Banerjee will come to Ajmer on December 6

अजमेर ,03 दिसंबर(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह दिसंबर को अजमेर आएंगी। सुश्री बनर्जी यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की बारगाह मे मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर हाजिरी लगाएंगी। दरगाह से वे पुष्कर भी जाएंगी जहां पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ सृष्टि के रचियता जगतपिता ब्रह्मा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी।

मुख्यमंत्री बनर्जी अजमेर यात्रा के लिए छह दिसंबर को किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेगी। वहां से वह दरगाह पुष्कर के बाद पुन: किशनगढ़ हवाई अड्डे से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

अजमेर जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री बनर्जी की प्रस्तावित यात्रा की सूचना है तो दरगाह के खादिम सैय्यद वाहिद चिश्ती भी बनर्जी की यात्रा की पुष्टि कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनर्जी दुबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर एवं पुष्कर की यात्रा करेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से बंगाल सरकार का सुरक्षा दल भी अजमेर आकर व्यवस्थाओं को देखेगा और अजमेर जिला प्रशासन से तैयारी को लेकर चर्चा करेगा।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *