नई दिल्ली 20 Dec, (एजेंसी)- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में व्यस्त विपक्ष के गठबंधन INDIA की आज बैठक हुई। बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनुमोदन किया।
हालांकि खुद खड़गे ने कहा कि पहले हम सभी लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे। बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 मेंबर्स की नेशनल एलायंस कमेटी बनाई है।
अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं. वहीं मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।
***************************