Mallikarjun Kharge and Arvind Kejriwal in trouble for commenting on President's caste, case filed

नई दिल्ली 27 May, (एजेंसी): नए संसद भवन का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस उद्घाटन के खिलाफ कई विपक्षी दल कल उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। वहीं खबर सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य के खिलाफ समुदायों और समूहों के बीच भेदभाव पैद करने के इलादे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भडक़ाऊ भाषा देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा था कि वर्तमान राष्ट्रपति दलित है, इसलिए उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया है। इस मामले पर दोनों नेताओं का काफी विरोध भी हुआ था और बीजेपी ने भी निशाना साधा था। वहीं अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *