*92 यात्रियों से भरे विमान का खराब हुआ इंजन*
कोयंबटूर ,12 अगस्त (आरएनएस/FJ)। मालदीव जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से मालदीव माले जा रहे गो फर्स्ट के एक विमान के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इंजन के ओवरहीट का अलार्म बजने पर विमान की आनन-फानन में कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में 92 यात्री सवार थे।
ऐसा दवा किया जा रहा है कि पायलट को तमिलनाडु शहर के ऊपर उड़ान भरते समय स्मोक की चेतावनी का पता चला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया। इसमें कहा गया है कि इंजीनियरों ने इंजन की जांच की और घोषणा की कि अलार्म में कुछ खराबी है और ऐलान किया कि विमान उड़ान भरने के लिए फिट है।
गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे विमान एयरबस 320 ने टेकऑफ किया। एक घंटे बाद इंजन के अत्यधिक गर्म होने की चेतावनी की घंटी बजने लगी। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर पास के कोयंबटूर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी।
इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। विमान के उतरने से पहले ही दमकलकर्मी और बचावकर्मी रनवे के पास तैनात हो गए थे।
********************************