07.04.2023 (एजेंसी) मलाइका अरोड़ा पिछले लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह म्यूजिक वीडियो के जरिए प्रशंसकों को बीच चर्चा में रहती हैं। अब मलाइका का नया गाना तेरा की ख्याल रिलीज हो गया है, जिसमें वह गुरु रंधावा संग नजर आ रही हैं। रंधावा ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और रॉयल मान के साथ मिलकर इसके लिरिक्स लिखे हैं।
गाने का म्यूजिक संजय ने तैयार किया है, जबकि इसका निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है। तेरा की ख्याल में मलाइका और रंधावा को जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।मलाइका अपने सिजलिंग लुक और डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींचती हैं, पंजाबी गायक अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
वीडियो में मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा को एक-दूसरे के साथ रोमांस करते और साथ में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. वीडियो ने फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर दी है.गौरतलब है कि मलाइका अभिनय से कहीं ज्यादा अपने डांस स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं।
उन्होंने छैय्या छैय्या, गुड़ नाल इश्क मिठा, माही वे, मुन्नी बदनाम हुई, पांडे जी सीटी जैसे गानों में जबरदस्त डांस किया है। इसके अलावा आजकल मलाइका मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं।
*****************************