Major terror plot foiled, 5 suspects arrested in Bengaluru;ammunition was also recovered

बेंगलुरु 19 Jully (एजेंसी): बेंगलुरु में क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम जुनैद, सोहेल, उमर, मुदासिर और जाहिद है। इनके पास से विस्फोटक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। सीसीबी पांच अन्य संदिग्धों की भी खोज में लगी है।

पुलिस का कहना है कि ये पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्याकांड मे भी शामिल थे। उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेजा गया था जहां वे किछ आतंकियों के संपर्क में आ गए। इसके बाद आतंकियों ने उन्हें हथियार बनाने और चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी। सीसीबी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ये पाचों संदिग्ध बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में रहते थे। जांच एजेंसी को संदेह है कि ये पांचों मिलकर बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बना रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ये पांचों ही बेंगलुरु के रहने वाले हैं। वे लगातार आतंकियों के संपर्क में थे और उन्हें आतंकियों से जानकारियां मिलती रहती थीं। जेल से रिहा होने के बाद से ही वे आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने में लगे थे। सीसीबी को सबूत मिले हैं कि वे विस्फोटक सामग्री बनाते थे। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है उन्हें सीमा पार से हथियार मिले हों। राजस्थान या फिर गुजरात की सीमा से हथियारों की सप्लाई संभव है। अधिकारियों का यह भी कहा है कि यह आईएसआईएस का टेरर मॉड्यूल हो सकता है।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *