Major incident in Sri Muktsar Sahib, Punjab Father shot and killed his son, the youth had gone to Canada on December 10.

श्री मुक्तसर साहिब 02 Dec, (एजेंसी) : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हलका लंबी के गांव धौला में पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक को 10 दिसंबर को कनाडा जाना था। थाना लंबी की पुलिस ने लड़के की मां के बयानों पर पिता और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

 बता दें कि आरोपी ने अपने इकलौते बेटे नवजोत सिंह को गोली मार दी थी। मृतक युवक की उम्र 22 साल है, जिसका इलाज चल रहा था और आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण यह था कि लड़के के पिता और चाचा को शक था कि लड़का उनका बच्चा नहीं है, जिसके लिए उन्होंने लाइसेंसी हथियार से उसे गोली मार दी।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *