Major encounter in Delhi 4 gangsters, 3 most wanted from Bihar, killed in encounter with police

नई दिल्ली 23 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस को एक संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार देर रात रोहिणी इलाके में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने चार खूंखार गैंगस्टरों को मार गिराया। मारे गए बदमाशों में तीन बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बुधवार देर रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग पर हुई। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम को इन बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने इन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

चारों घायल बदमाशों को तुरंत रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। इनमें से रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और इन पर कई संगीन मामले दर्ज थे। चौथा बदमाश अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का निवासी था। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

***************************