Major action by ATS, plot of suicide attack on India-Israel defence bases foiled

तीन संदिग्ध पकड़े

लखनऊ 20 April, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों पर भारत और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर फिदायीन हमला करने की साजिश रचने का आरोप है। वे सोशल मीडिया के जरिए अन्य युवाओं को भी इस दिशा में उकसाने की कोशिश कर रहे थे।

हिरासत में लिए गए दो युवक उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैं, जबकि तीसरा युवक बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है। ATS ने इन्हें खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दबोचा है। फिलहाल पूछताछ जारी है और अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े भड़काऊ वीडियो और भाषण साझा कर रहे थे। वे हथियारों की ट्रेनिंग से जुड़े कंटेंट भी अपलोड कर रहे थे, जिनका उद्देश्य युवाओं को उग्रवादी गतिविधियों की ओर प्रेरित करना था। इसके अलावा, भारत और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संदेश भी लगातार पोस्ट किए जा रहे थे।

ATS और केंद्रीय एजेंसियां अब इस बात की गहराई से जांच कर रही हैं कि क्या इनके पीछे कोई संगठित अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क सक्रिय है या ये किसी विदेशी आतंकी संगठन के संपर्क में थे। साथ ही, इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस साजिश के सभी पहलुओं से पर्दा उठने की संभावना है।

*******************************