Major accident in Pavagadh, Gujarat, 6 people died and many injured when the construction ropeway of the temple broke down

पंचमहल 06 सितंबर , (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित प्रसिद्ध पावागढ़ शक्तिपीठ में शनिवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया।

मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए सामग्री ले जा रहा एक मालवाहक रोपवे (रोपवे) टूटकर नीचे गिर गया, जिससे दो लिफ्ट ऑपरेटरों समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।

दोपहर 3.30 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। रोपवे कंस्ट्रक्शन का सामान लेकर पहाड़ी पर मंदिर की ओर जा रहा था, जब प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसकी रस्सी टूट गई और यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने 6 मौतों की पुष्टि की

पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, पंचमहल के डीएम ने बताया कि मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं।

प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी थी या कोई लापरवाही।

**********************