Maihar's BJP MLA Tripathi formed a new party, will spoil the game on 30 seats in Vindhya

भोपाल,11 अप्रैल (एजेंसी)। मैहर में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य प्रदेश का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। हमारी अपनी पार्टी विंध्य विकास पार्टी का गठन हो चुका है और हम अपनी पार्टी से चुनाव लड़कर पूरे विंध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों को जिताकर विंध्य प्रदेश का पुन: निर्माण करेंगे।

वे मैहर में उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में चलर हे विंध्य प्रीमियर लीग के फाइलन मैच के दौरान संबोधित कर रहे थे। उनकी घोषणा के बाद तालियों की गडगड़़ाहट और जय-जय विंध्य प्रदेश के नारे लगे।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *