मुंबई 08 अपै्रल (एजेंसी)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारत की 2011 विश्व कप जीत की याद में एक विक्ट्री मेमोरियल बनाया गया है। यह मेमोरियल उसी जगह पर बनाया गया है, जहां महेंद्र सिंह धोनी का विजयी छक्का गिरा था।
धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस विक्ट्री मेमोरियल के उद्घाटन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस मैमोरियल के लिए स्टैंड्स से 5 कुर्सियां भी हटाईं जाएंगी। इसके अलावा, धोनी को उसी स्पॉट पर एमसीए ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर खुद धोनी भी मौजूद रहे।
धोनी के सम्मान में अब उन 5 कुर्सियों पर कोई नहीं बैठेगा, जहां उनके बल्ले से निकला वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स आकर गिरा था। 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था।
बता दें कि दुनियाभर में क्रिकेट स्टेडिम में स्टैंड्स और पवेलियन तो कई क्रिकेट खिलाडिय़ों के नाम हैं, लेकिन, विक्ट्री मेमोरियल किसी प्लेयर या उनके शॉट पर भारत में पहली बार बनेगा।
************************