Maharashtra Governor Ramesh Bais honored Dr. Mustafa Yusuf Ali Gom

23.01.2024  –  अँधेरी(पश्चिम),मुंबई स्थित मुक्ति प्रेक्षागृह में वाग्धारा संस्थान द्वारा आयोजित ‘वाग्धारा सम्मान समारोह 2024’ में समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने मुंबई के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी तथा केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘वाग्धारा सम्मान’ देकर सम्मानित किया। विदित हो कि डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम, मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हैं। अपनी अंजुमन के माध्यम से वह सामाजिक कार्य भी करते हैं। कोरोना काल में डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम की संस्था ने बड़े पैमाने पर लोगो की मदद की और कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरत मंद लोगो तक खाने और पीने की व्यवस्था करवाई थी। साथ ही साथ डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम द्वारा शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं को समय – समय पर मदद और उनका मागर्दर्शन देते रहे हैं।

Maharashtra Governor Ramesh Bais honored Dr. Mustafa Yusuf Ali Gom

उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उन्हें ‘गऊ भारत भारती’ के ‘सर्वोत्तम सम्मान’ से सम्मानित किया है। इसके अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पूर्व में भी ‘वाग्धारा सम्मान’ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी.आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुस्तफा गोम की कंपनी केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं जो पुरानी ईमारतों के मरम्मत का काम करती है।

डॉ मुस्तफा गोम को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री गोम वर्ल्ड ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन कमीशन से भी जुड़ कर देश की सेवा कर रहे हैं। ‘वाग्धारा’ के अध्यक्ष डॉ बागीश सारस्वत इस सम्मान समारोह के प्रमुख आयोजक थे। वाग्धारा सम्मान समारोह 2024 के चयन समिति के अध्यक्ष जयंत देशमुख थे। कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिंह ‘महक,‘ भार्गव तिवारी और अन्य इस सम्मान समारोह के सहयोगी रहे। इस सम्मान समारोह में अभिनेत्री सीमा विस्वास, पत्रकार पराग छापेकर , साहित्यकार नन्दलाल पाठक , पत्रकार/ संपादक नरेंद्र कोठेकर , राजेश बादल , छत्तीगढ़ की ऋतू वर्मा को भी कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *