मुरैना 05 May, (एजेंसी): मुरैना में आज सुबह गोली मारकर 5 लोगों की हत्या कर दी गई। घटना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भिडोसा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने एक ही परिवार के 5 लोगों को गोलियों से भून दिया। इसमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वही घायलों में 2 पुरुष और 1 महिला हैं। बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड के पीछे करीब 10 साल पुरानी लड़ाई है। दस साल पहले मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिजन की हत्या की थी। दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भी लेपा भिडोसा गांव के रहने वाले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जमीन विवाद के चलते लेपा गांव में 2014 में भी मर्डर हो चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था।
*******************************