Mafia Atiq Ahmed's financier Nafees Biriyani dies of heart attack, Umesh Pal was accused in murder case

प्रयागराज 18 Dec, (एजेंसी): माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक आने से इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नफीस बिरयानी को रविवार नैनी सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक आय़ा था, जहां उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस द्वारा नफीस का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा चुकी है।

बता दें, खुल्दाबाद निवासी नफीस सिविल लाइन में ईट ऑन रेस्टोरेंट का संचालक था। उमेश पाल और उसके 2 सरकारी 2 सुरक्षा कर्मियों की हत्या में वांछित होने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान नफीस को गोली लगी थी, जिसका इलाज करवा कर जेल में दाखिल कराया गया था।

हत्याकांड में नफीस का नाम आने पर वह फरार हो गया था। वहीं उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। लखनऊ होकर प्रयागराज आते समय नवाबगंज में पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें गोली लगने से नफीस घायल हो गया था। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उसे जेल में दाखिल किया गया।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *