Love happened on online Ludo, after marriage, when he reached home with his wife, the family members pushed him away

लखनऊ 16 Jully (एजेंसी): पबजी से मोहब्बत के किस्से बहुत सुने थे लेकिन अब लूडो से भी मोहब्बत होने की खबरें सामने आई है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है। यहा के काकोरी थानाक्षेत्र में ऑनलाइन लूडो खेलते हुए रिया तिवारी और रविराज के बीच दोस्ती हुई। परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनों ने अंतरजातीय विवाह कर लिया। पत्नी को लेकर रविराज घर पहुंचा। बेटे-बहू को आशीर्वाद देने के बजाय परिवार वालों ने धक्का देकर उन्हें घर से निकाल दिया। सास-ससुर के इस रवैये से नाराज रिया ने काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बहू के थाने जाने की जानकारी मिलने पर बेटे रविराज की मां ने भी एफआईआर दर्ज कराई है।

कठिंगरा निवासी किसान रामस्वरूप का बेटा रविराज देर रात तक मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलता था। करीब पांच माह पूर्व लूडो खेलते हुए बालागंज निवासी रिया तिवारी से सम्पर्क हुआ। दोनों करीब एक महीने तक चैटिंग करते रहे। फिर शादी करने का मन बना लिया। परिवार की मर्जी के खिलाफ रविराज और रिया ने शादी कर ली। रविराज के मुताबिक, वह पत्नी को लेकर घर गया तो माता-पिता ने रखने से मना कर दिया। इसके बाद नव दम्पति चार माह तक रिश्तेदारों के घर पनाह लिए रहे। शुक्रवार को वह लोग दोबारा परिवार वालों को मनाने के लिए घर पहुंचे। लेकिन रामस्वरूप और उसकी पत्नी कंचन ने बेटे-बहू को घर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

मां कंचन के मुताबिक रविराज को उन्होंने समझाने का प्रयास किया था, लेकिन बेटे ने एक नहीं सुनी। माता-पिता को नाराज कर अपनी मर्जी से शादी कर ली। अब घर में जबरन घुसना चाहते हैं। यह बात हमें मंजूर नहीं है। कंचन का आरोप है कि रविराज को उसका चाचा नेकराम भड़का रहा है। जिसके बहकावे में आकर ही रविराज ने घर पहुंच कर झगड़ा किया है। एडिशनल इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया, बहू ने सास-ससुर के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, किसान की पत्नी कंचन ने भी बेटे रविराज, बहू रिया के साथ देवर नेकराम के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *