Looking for directions on Google Map proved costly for tourists

जाना था कहीं ओर..पहुंच गए नदी में

नई दिल्ली 25 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हैदराबाद के कुछ पर्यटकों की टोली को गूगल मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना महंगा पड़ गया। उनकी एसयूवी एक नदी में जा गिरी। यह घटना केरल के कोट्टायम जिले के कुरुप्पन्थरा क्षेत्र में शनिवार सुबह घटी है। इस कार में तीन पुरुष और एक महिला बैठे थे और वे अलाप्पुझा जा रहे थे।

पर्यटकों को हालांकि इस घटना में कोई चोट नहीं आई। समय पर पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। लेकिन, कार पूरी तरह से धारा में डूब गई और उसे निकालने की कोशिशें जारी हैं। जैसे ही कार के नदी में गिरने की सूचना मिली कि पास ही गश्ती पर तैनात पुलिस और स्थानीय लोग पर्यटकों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के गुडलूर में गूगल मैप्स की गलती के कारण एक कार सीढि़यों पर फंस गई थी। यह घटना तब हुई थी जब दोस्तों का एक समूह कर्नाटक लौट रहा था। उन्हें Google मैप द्वारा क्वार्टर होते हुए एक सीढ़ी की तरफ का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, वहां कोई रास्ता नहीं था।

**************************

Read this also :-

100 करोड़ क्लब में पहुंची तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4

पुष्पा 2 द रूल के दूसरे गाने सूसेकी की पहली झलक आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *