नई दिल्ली 22 Sep, (एजेंसी): लोकसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही को आज चंद्रयान-3 पर दिनभर चली चर्चा के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देर रात सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया था और इस सत्र के दौरान लोकसभा ने कल ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जिसके पक्ष में 454 और विरोध में महज दो वोट पड़े। इस विशेष सत्र को 5 दिन के लिए आयोजित किया गया था लेकिन चार दिन में ही अनिश्चितकाल के लिए इस सत्र को आज स्थगित कर दिया गया।
************************