Liquor mafia attacked police team, vehicle damaged, arrested accused also rescued

पटना 24 April, (एजेंसी): शराब तस्करी की सूचना पर मद्य निषेध विभाग की टीम पुलिस को लेकर पटना के बिहटा मूसेपुर गांव पहुंची थी। शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जब अपने साथ ले जाने लगी तभी शराब माफिया के गुंडों ने छापेमार टीम की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर हमला बोल दिया।

इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर रोड़े बाजी और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब के एक आरोपी को भी छुड़ा लिया। पुलिस ने विरोध किया तो बदमाशों ने पथराव किया और पुलिस की स्कॉर्पियो की क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। पथराव देख पुलिस और मद्य निषेध विभाग की वापस लौटना पड़ा। मद्य निषेध विभाग के 3 पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए।

करीब आधे घंटे बाद पुलिस टीम वापस गांव पहुंची। पुलिस ने छापेमारी कर 2 महिला और 6 पुरुष को हिरासत में लिया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। घायलों के बारे में पुलिस अधिकारी से पूछने पर उन्होंने सूचना देने से इनकार किया है। थानेदार प्रमोद कुमार का कहना है कि गांव के कुछ शरारती तत्वों ने उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है। शराब के एक आरोपी को भी छुड़ाकर फरार हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार मध्य रात्रि मद्य निषेध विभाग और बिहट पुलिस की टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। उन्हें शराब तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस मामले शराब पीने के मामले में तोताराम सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगे। इसी बीच शराब माफियाओं ने टीम पर हमला बोल दिया।

बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसके बाद आरोपी को छुड़ाकर ले गए। वहीं गुलालचक गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब के आरोपी को पकड़ने जाने के विरोध पर महिलााओं को पीटा है। इसमें कुछ महिलाएं चोटिल भी हो गईं। वहीं मद्य निषेध विभाग की टीम ने मारपीट की बात से इनकार किया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *