Letter threatening to kill Rahul Gandhi received, police engaged in investigation

*अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज*

इंदौर ,18 नवंबर(आरएनएस)। भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। पत्र में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड (केरल) से सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने का एक पत्र मिला है। मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। पत्र में भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

आज भारत जोड़ो यात्रा का 72वां दिन है। यह यात्रा 20 नवंबर को बुलढाणा जिले (महाराष्ट्र) के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी। इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम रहेगा।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *