Lawrence Bishnoi gang got Baba Siddique killed!

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा दावा

मुंबई 13 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): एनसीपी नेता (NCP Leader) बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder) में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) का हाथ सामने आ रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) सूत्रों के मुताबिक आरोपियों (Accused) ने पूछताछ (interrogation) में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) से जुड़े होने का दावा किया है।

हालांकि पुलिस (Police) अभी बयान को क्रॉस वेरिफाई (Verify) कर रही है। सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। घटना से पहले तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी ( (Baba Siddique) पर गोली (Firing) चलाने से पहले तीनों कुछ देर तक उनका वहीं इंतजार कर रहे थे।

पुलिस का ऐसा मानना है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को तीन या चार गोलियां लगी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem Report) आने के बाद पूरी बात साफ हो पाएगी। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder)) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पहला आरोपी करनैल सिंह हरियाणा (Haryana) का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश (UP) का रहने वाला है।

फायरिंग के वक्त हो रही थी आतिशबाजी
जिस वक्त बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई, उस वक्त छत्रपाल नाम का शख्स थोड़ी दूर पर मौजूद था। छत्रपाल ने बताया कि दुर्गा माता के विसर्जन के जुलूस में वह शामिल था। रात 9:30 बजे के करीब काफी पटाखे चल रहे थे तभी सामने से लोग भागते हुए आए और उन्होंने बताया कि वहां पर गोलियां चल रही हैं, जिसके बाद लोग तितर बितर हो गए।

*****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन से पहले होगा बाजीराव का तांडव

कार्तिक की भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *