Lapse in security check of Mata Vaishno Devi temple building

पिस्तौल लेकर पहुंची महिला; पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटरा ,18 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए एक महिला के पिस्तौल लेकर पहुंचने का मामला सामने आया है।

यह घटना 14-15 मार्च 2025 की रात को हुई। महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ज्योति गुप्ता दर्शन करने के इरादे से पिस्तौल लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई थी।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमिंदर सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के पास से बरामद हथियार का लाइसेंस समाप्त हो चुका था।

उन्होंने बताया कि रियासी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है।

एसएसपी सिंह ने आगे जानकारी दी कि इस संबंध में कटरा के पुलिस स्टेशन भवन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

इस घटना ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हमेशा मौजूद रहती है।

***************************