Land for Job Scam CBI summons Deputy CM Tejashwi Yadav

पटना 11 March, (एजेंसी): सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को आज तलब किया है। CBI द्वारा यह उन्हें भेजा गया दूसरा समन है, पहला समन 4 फरवरी को भेजा गया था। ये जानकारी एजेंसी के अधिकारी ने दी।

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उनपर सीबीआई का शिकंजा कसता दिख रहा है। लालू यादव और राबड़ी के बाद तेजस्वी यादव से भी इस मामले में सीबीआई पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव को समन जारी किया गया है।

इसके पहले 4 फरवरी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को समन भेजा था। लेकिन, किसी वजह से वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पटना में और मंगलवार को मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में राजद प्रमुख लालू यादव से पूछताछ की थी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *