Land deal case ED issues second summons to Robert Vadra

पैदल जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे

नई दिल्ली 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। उन्हें गुरुग्राम के शिकोहपुर जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी ने उन्हें दूसरा समन जारी किया था, क्योंकि वह पहले समन पर 8 अप्रैल को पेश नहीं हुए थे। वाड्रा आज पैदल ही ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे जमीन सौदे को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ED ऑफिस जाते हुए वाड्रा ने कहा- जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे। ये एजेंसियों को दुरुपयोग करेंगे। जितने भी सवाल पूछेंगे, मैं हर जवाब दूंगा।

केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में वाड्रा की फर्म, स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी (Skylight Hospitality), से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। ईडी ने इस भूमि सौदे को लेकर पिछले साल धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने पहले भी वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन 8 अप्रैल को उनके पेश न होने के कारण अब यह नया समन जारी करना पड़ा है। नए समन में वाड्रा को आज जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। ईडी इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है और आज वाड्रा की पेशी पर सबकी नजरें टिकी हैं।

****************************