आजमगढ़ ,03 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है।एक युवक उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया।हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया।
अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे, लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोडकऱ मंच की ओर जाने की कोशिश की, यानी जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे।
युवक की इस हरकत पर हडक़ंप मच गया। आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को आगे जाने से रोका।?प्राथमिक जानकारी के मुताबिक युवक के पास कोई?संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन मंच पर क्यों जाना चाहता था इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
****************************