*शहर में रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे*
मंडी 10 Aug. (एजेंसी) : केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज देशव्यापी संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंडी में रैली निकाली और प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व सीटू के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह और राजेश शर्मा, इंटक के वाईपी कपूर और नरेश शर्मा, एटक के ललित ठाकुर और मेघ सिंह पालसरा ने किया।
सेरी मंच से रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के गेट पर जनसभा आयोजित की गई। सीटू के जि़ला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। देश में एकता और अखंडता को धर्म और जाति के आधार पर फैलायी जा रही हिंसा और नफऱत से ख़तरा पैदा हो गया है।
उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश को रोकने, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना को खत्म करने, महंगाई को रोकने और डिपुओं में राशन प्रणाली को मजबूत कर उसे सार्वभौमिक बनाने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा वर्करज़ सहित सभी योजना कर्मियों को नियमित करने, बिजली बोर्ड, अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने, बीआरओ का निजीकरण रोकने व बीआरओ मजदूरों को नियमित करने, तहबाजाऱी के लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट लागू करने, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव वापिस लेने की मांग की। प्रदर्शन में रेहड़ी फहड़ी यूनियन, मनरेगा व निर्माण मज़दूर यूनियन, मिड डे मील, आंगनवाड़ी, सीवरेज ट्रीटमैंट मज़दूर यूनियन, सफ़ाई, फोरलेन, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, आईपीएस, पीडब्ल्यूडी और आउटसोर्स, मैडिकल रिप्रजेंटेटिव, बैकं, बीमा, टेलीकॉम, पोस्टल इत्यादि केंद्रीय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
***************************