झाडग़्राम,02 जून (एजेंसी)। विगत 25 मई को अभिषेक बनर्जी के नव ज्वार कार्यक्रम के काफिले पर हमले के सिलसिले में आज कुर्मी नेता कौशिक महतो को सीआईडी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गौरतलब हो कि इस घटना के संदर्भ में कुल 15 लोगों के खिलाफ झाडग़्राम जिला पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा एक-एक कर कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
तथा चार आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के पश्चात राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया था । सीआईडी टीम ने झाडग़्राम पहुंचकर भाजपा नेता जय महतो को बुधवार गिरफ्तार किया। जिसके पश्चात पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी गिरफ्तार हुए नेताओं के परिवार वालों से मिलने झाडग़्राम के गढ़ सालबोनी पहुंचे तथा परिवार वालों से मिलकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
आखिरकार गत दिन एक अगली पंक्ति के कुर्मी नेता कौशिक महतो को गड़कोला से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आज कई गैर जमानती मामले के आरोपी कौशिक महतो को झाडग़्राम न्यायालय में पेश किया गया। सीआईडी द्वारा 8 दिनों के लिए रिमांड की अर्जी दी गई थी परंतु न्यायाधीश द्वारा आरोपी को 6 दिनों की हिरासत की मंजूरी दी गई है। अपराध जांच विभाग द्वारा फरार अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा रहा है।
**************************