Kidnapping couple of four month old child arrested, child recovered safely

मुरादाबाद, 31 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अपहृत चार माह के बालक के अपहरण के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि ठाकुरद्वारा पशुपति एक्रेलिक फैक्ट्री में कार्यरत रामपाल निवासी ग्राम कुडौला थाना राजनगर जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा अपने चार माह के पुत्र के गायब हो जाने के संबध मे थाना ठाकुरद्वारा पर 25 दिसंबर को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की छानबीन शुरू कर दी गई और पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गईं।

सीसीटीवी फुटेज़ तथा तथ्यों के आधार पर नामज़द आरोपियों की तलाश में थाना लिलुवा जिला हावडा (पश्चिम बंगाल) पुलिस के सहयोग से आरोपी मुमताज व अफसाना की सुरागरसी कोलकाता में की गई तो अपहरण की आरोपी मुमताज की माता रेखा निवासी आमबगान बेली थाना लिलुआ जिला हावडा पश्चिम बंगाल से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पुत्र आकाश दास ने एक वर्ष पहले बिहार मूल निवासी किसी अफसाना से निकाह कर लिया था और उसने अपना नाम अरमान अंसारी रख लिया।

गठित टीम द्वारा 30 दिसंबर को आकाश दास उर्फ मुमताज उर्फ अरमान अंसारी पुत्र प्रकाश दास उर्फ नसीम अंसारी पत्नी अफसाना निवासी पूना रोड, नवीन नगर ,पुरुषोत्तम किराना स्टोर के पास पारडी, थाना पारडी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर मुरादाबाद लाया गया। तत्पश्चात बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *