19.06.2022 – अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 भी बड़ी हिट साबित हुई। साफ है कियारा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकी हैं। 13 जून को इंडस्ट्री में आठ साल पूरे होने पर कियारा ने ऑनलाइन अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। कियारा की पहली फिल्म फगली 13 जून, 2014 को रिलीज हुई थी। आपको बताते हैं कियारा की आने वाली फिल्मों के बारे में।
जुग जुग जियो इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है और फिल्म के सितारे इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें कियारा, वरुण धवन के ऑपोजिट नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी कपल के रूप में नजर आएंगे। दोनों कपल तलाक के कगार पर हैं। शादी बचाने और परिवार के दोबारा से एक होने की कहानी है यह फिल्म।
कियारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। अब यह जोड़ी एक और फिल्म में साथ नजर आएगी। फिल्म सत्यनारायण की कथा में दर्शकों को फिर से कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में कियारा के किरदार का नाम कथा है। यह फिल्म नवंबर, 2022 में रिलीज होनी है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे।
निर्देशक-लेखक शशांक खैतान की फिल्म गोविंदा नाम मेरा एक कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में कियारा के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आधिकारिक घोषणा में फिल्म की रिलीज डेट 10 जून, 2022 बताई गई थी, लेकिन अब तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है। यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और मोशन पिक्चर्स वायाकॉम 18 के प्रोडक्शन में बन रही है। पहले यह फिल्म वरुण धवन के साथ मिस्टर लेले नाम से बन रही थी।
रामचरण 15, आरसी 15 के नाम से मशहूर है। कियारा इस तेलुगु ऐक्शन फिल्म में अभिनेता रामचरण के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म श्री वेंकेटेश्वर क्रिएशन (स्ङ्कष्ट) प्रोडक्शन तले बन रही है। फिल्म की रिलीज की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है। इस बैनर की यह 50वीं फिल्म है। रामचरण और कियारा के अलावा फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने चेहरे, अंजली, जयराम और नवीन चंद्र जैसे सितारे नजर आएंगे।
कियारा आडवाणी बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुकी हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनका असल नाम कियारा नहीं, आलिया है। सलमान खान की सलाह पर फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। (एजेंसी)
****************************************