Kherson came completely under Russian occupationKherson came completely under Russian occupation

कीव में फिर लगा कर्फ्यू

मॉस्को ,15 मार्च । रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन के दक्षिण में स्थित खेरसन क्षेत्र पर पूर्णत: कब्जा कर लिया है। रूस ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार को यह बात कही। कोनाशेकोव ने कहा कि रूसी सैनिकों ने कीव के पास हुता-मेजिहिर्स्का क्षेत्र में यूक्रेनी व दूसरे देशों से आए सैनिकों को कब्जे में लेने की और अमेरिकी द्वारा निर्मित 10 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम जब्त करने सूचना दी है। कोनाशेकोव ने कहा,रूसी सैन्य बलों ने खेरसोन के पूरे भूभाग पर कब्जा कर लिया है। प्रवक्ता ने कहा, 14 मार्च की शाम को हुता-मेजिहिर्स्का गांव के समीप रूसी हवाई सैनिक इकाइयों ने यूक्रेनी व विदेशी सैनिकों के एक गढ़ को कब्जे में ले लिया। रूसी सैनिकों ने 10 अमेरिका निर्मित जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम और पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को दिये गए कई हथियार जब्त किए।
स्पूतनिक ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए सभी जेवलिन एंटी टैंक सिस्टम और अन्य विदेशी हथियारों को डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की नागरिक सेना इकाइयों के हवाले कर दिया गया है। उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू 15 मार्च रात आठ बजे से 17 मार्च सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि नागरिकों को बम धमाके से बचने के लिए सिर्फ बंकरों में जाने की अनुमति होगी। (एजेंसी)

*************************************************************

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे शेन वॉटसन

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

इसे भी पढ़ें – मैन ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को सात विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *