Kayaking and canoeing players got 6 new boats in Udaipur

उदयपुर 30 June (एजेंसी): राजस्थान कयाकिंग एवँ केनोइंग संघ द्वारा संचालित जलक्रीड़ा केन्द्र, फतेहसागर के खिलाडियों को भेंट स्वरूप 6 नवीन नावें मिली। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने होटल लेकएण्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान इनका लोकार्पण कर खिलाड़ियों को बधाई दी और नाव भेंट करने वाले समाजसेवियों का आभार जताया। अल्का ग्रुप ऑफ होटल्स के प्रबंध निदेशक ऋषित भंडारी ने 4 बोट्स एवं राजस्थान कयाकिंग एवँ केनोइंग संघ के चौयरमेन पीयूष कच्छावा ने 2 बोट्स भेंट की।

कलक्टर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके लिएद सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर उदयपुर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान एवं कयाकिंग केनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह , संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चौयरमेन अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *