Kashi lit up with 25 lakh lamps on 84 Ganga Ghats

CM योगी ने एक सांस में 3 मिनट किया शंखनाद

वाराणसी 15 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया के सभी लोगों की नजर काशी की देव दीपावली पर टिकी हुई है। सभी घाट दीपों से जगमग हो गए हैं। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान हर- हर महादेव का जयकारा लोग लगाते रहे।

काशी में मां गंगा किनारे 84 घाटों और 700 मंदिरों में 25 लाख दीये जगमगा रहे हैं। आतिशबाजी से आसमान रंगा नजर आया।आरती स्थल दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर टूरिस्ट की भीड़ है। देव दीपावली देखने इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस समेत 40 देशों के मेहमान आए हैं।

अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर से 15 लाख लोग काशी पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर पहला दीया जलाया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी दीप जलाए।

रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग हई काशी
देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। काशी के 84 गंगा घाटों पर दीप जलाए गए हैं। इस दौरान देव दीपावली का भव्य आयोजन देखने के लिए देश भर से लोग काशी पहुंचे हैं।

*******************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *