ग्वालियर 02 Nov, (एजेंसी) । बुधवार रात को जैसे ही खुले आसमान में चांद का दीदार हुआ वैसे ही सुहागन स्त्रियों ने करवा चौथ व्रत पूजा पूरी की। ग्वालियर में एसडीओपी बेहट और उनकी पत्नी का ये करवा चौथ बहुत ही खास रहा, जहां SDOP का अनोखा करवा चौथ देखने मिला। SDOP पटेल की पत्नी ने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए करवा चौथ की पूजा की। वहीं SDOP ने गिफ्ट में पत्नी को नया वोटर आईडी कार्ड दिया। जिसके बाद दोनों ने 17 नवंबर को मतदान जरूर करने की अपील की।
ग्वालियर जिले के बेहट सर्कल में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल ने अपनी पत्नी रोशनी पटेल के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया। उनकी पत्नी रोशनी पटेल ने चांद देखकर पति का पूजन किया। इसके बाद छलनी से चांद को देखा और फिर पति संतोष पटेल की आरती उतारी।
SDOP संतोष पटेल ने भी पत्नी को गिफ्ट में एक सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स दिया, जब उनकी पत्नी रोशनी ने उसे खोला तो बहुत आश्चर्यचकित रह गई, क्यों कि गिफ्ट बॉक्स में नया वोटर आईडी कार्ड था। पत्नी ने जब हसते हुए पूछा कि भला ये कैसा गिफ्ट है, तब संतोष पटेल ने उन्हें बताया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में है, उस दिन सभी को मतदान जरूर करना है, इसलिए ये अनोखा गिफ्ट दिया है।
आपको बता दें कि ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज और संदेश देने के लिए चर्चाओं में रहते हैं। चुनाव का माहौल है और करवा चौथ जैसा त्योहार तो एसडीओपी पटेल भला कैसे पीछे रह सकते थे। संतोष पटेल की शादी को अभी लगभग डेढ़ साल हुए है और यह उनका दूसरा करवा चौथ है। पटेल दंपति ने अपना दूसरा करवा चौथ कंपू स्थित शासकीय आवास पर मनाया और लोकतंत्र के महापर्व यानी की 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान जरूर करने से जुड़ी यह जागरूकता भरी अपील की है।
******************************