Karni Sena state president shot dead, bullet hit his head

जमशेदपुर 21 April, (Rns): झारखंड के जमशेदपुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बीते दिन रविवार शाम को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव बालीगुमा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के पास से बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, विनय सिंह रविवार सुबह से ही लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और बालीगुमा क्षेत्र में एक खेत के पास से उनका शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनय सिंह के सिर पर गोली का निशान था और उनके बाएं हाथ में एक पिस्तौल भी मिली है। मौके से उनकी स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस इसे आत्महत्या या सुनियोजित हत्या दोनों दृष्टिकोण से देख रही है।

जमशेदपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने 46 वर्षीय विनय सिंह पर उस समय गोलीबारी की जब वे कुछ अन्य लोगों के साथ घर लौट रहे थे। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

इस हत्याकांड के विरोध में करणी सेना के समर्थकों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने डिमना चौक और एनएच-33 को जाम कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य किसी कारण की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

****************************