Karnataka woman accused of murdering grandson

गडग (कर्नाटक) 25 Nov, (एजेंसी): कर्नाटक के गडग जिले में एक बुजुर्ग महिला पर अपने नौ महीने के पोते की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक आद्विक की मां नागरत्ना ने गजेंद्रगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सास सरोजा ने बच्चे की हत्या कर दी है।

शिकायत में नागरत्ना ने कहा कि डिलीवरी के पांच महीने बाद वह अपने ससुराल लौट आई थी। लेकिन उनकी सास सरोजा ने इतनी कम उम्र में मातृत्व अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की। शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला यहीं नहीं रुकी और उसने शिशु को सुपारी और पत्ते निगलवा दिए जिससे उसकी मौत हो गई।

22 नवंबर को अंतिम संस्कार किया गया। उसकी शिकायत के आधार पर 24 नवंबर को शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच, आरोपी दादी ने अपनी बहू के आरोपों का खंडन किया है और खुद को निर्दोष बताया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

*************************

 

Leave a Reply