Kangana Ranaut's Manali house electricity bill came to Rs 1 lakh

एक्ट्रेस बोलीं,मैं तो वहां रहती भी नहीं

नई दिल्ली ,09 अपै्रल(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बॉलीवुड की ‘क्वीनÓ और मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने अभिनय के साथ-साथ अपने तीखे और बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसने सभी को चौंका दिया है। कंगना ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित उनके घर का बिजली बिल इस महीने ?1 लाख आया है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं।

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना रनौत काम के सिलसिले में अधिकतर मुंबई में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने अपने मनाली वाले घर के बिजली बिल को लेकर यह चौंकाने वाला खुलासा किया। इस कार्यक्रम से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल चौहान नामक एक यूजर द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो में कंगना कह रही हैं, मेरे को इस महीने मनाली के घर का एक लाख रुपए का बिल आया है, जहां पर मैं रहती भी नहीं हूं। सोचिए, जरा इतनी दुर्दशा की हुई है और समोसों पर इनकी एजेंसियांज् हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा, हम सबके पास एक मौका है, आप सब लोग मेरे भाई-बहन ग्राउंड पर इतना काम करते हैं, इतने कर्मठ लोग हैं, ये हम सबका ही दायित्व है कि हमें इस देश को खासकर प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है। ये एक तरह से भेडिय़े हैं, हमें इनके चंगुल से प्रदेश को निकालना है।

**************************