Kangana Ranaut called Rahul Gandhi a 'stigma', saying he defames India wherever he goes.

नई दिल्ली 03 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। कंगना ने राहुल गांधी को ‘देश पर एक कलंक’ बताते हुए आरोप लगाया है कि वह हर मंच पर जाकर भारत को बदनाम करते हैं।

राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “वह (राहुल गांधी) एक कलंक हैं। सब जानते हैं कि वह हर जगह देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर वह देश की आलोचना कर रहे हैं, कह रहे हैं कि यहां के लोग झगड़ालू हैं, ईमानदार नहीं हैं, तो इन सब बातों से वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत के लोग नासमझ हैं। इसीलिए मैं उन्हें कलंक कहती हूं। वह हमेशा देश को शर्मसार करते हैं और देश को भी उन पर शर्म आती है।”

दरअसल, कंगना रनौत आज (2 अक्टूबर) गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली में खादी खरीदने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि मैंने खादी की साड़ी और खादी का ब्लाउज पहना है। हमारे स्वदेशी कपड़ों की आज पूरी दुनिया में भारी मांग है।

जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, आत्मनिर्भर होने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में अपील की थी कि हमें 2 अक्टूबर को खादी खरीदनी चाहिए, इसलिए उनके शब्दों का सम्मान करते हुए हम आज यहां आए हैं।” इसी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी पर यह विवादित टिप्पणी की।

************************