Kamal Nath's taunt amid Shivraj's popular statements

भोपाल 07 Oct, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही में दिए गए चर्चित बयानों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसते हुए आज कहा कि राज्य भाजपा में हताशा अपने चरम पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मध्यप्रदेश भाजपा में हताशा अपने चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया और उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया।

इसके जवाब में प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू किया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं और अब सीधे पूछ रहे है कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं। पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने काे तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं।’

चौहान ने शुक्रवार को डिंडोरी जिले में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता के समक्ष पूछा, ‘मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी। मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं, प्रदेश में भाजपा की सरकार आना चाहिए या नहीं।’ इसके अलावा पिछले तीन चार दिनों में उन्होंने अपने गृह क्षेत्र बुधनी के अलावा बुरहानपुर और सीहोर की जनसभाओं में भी भावुक अंदाज में जनता से इसी तरह बात की।

उन्होंने कहा, ‘मै चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा।’ ‘मैं चुनाव लड़ूं या नहीं। यहां से लड़ूं या नहीं।’ चौहान के ये बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं और राजनैतिक प्रेक्षक भी अपनी अपनी तरह से इनकी व्याख्या की कोशिश कर रहे हैं। चौहान राज्य में 15 वर्षों से अधिक समय से मुख्यमंत्री हैं और लगभग 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *