भोपाल ,15 दिसंबर(एजेंसी)। मध्य प्रदेश में एक साल बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने वादों की बरसात शुरू कर दी है। वहीं शिवराज सरकार पर कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया है।
कमल नाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे।
उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने राज्य की ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला शुरू करने का ऐलान किया था।
कमल नाथ ने राज्य में कांग्रेस सरकार की सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा, शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।
कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना चर्चाओं में है। मध्य प्रदेश में भी कमल नाथ ने सरकार बनने पर शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।
पिछला चुनाव कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर जीता था और किसानों का कर्ज माफ करना भी शुरू कर दिया था। इसको लेकर कमल नाथ ने वादा किया है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी।
*************************************