नईदिल्ली,03 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा में सोमवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
रिपोर्ट को बजट सत्र के दौरान समिति के प्रमुख जगदंबिका पाल और सदस्य संजय जायसवाल हिंदी और अंग्रेजी में पेश करने वाले थे।
साथ ही वे चर्चा के दौरान पैनल द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों के रिकॉर्ड को भी पेश करने वाले थे। रिपोर्ट को आगे की तारीख के लिए स्थगित किया गया है।
सदन में रिपोर्ट पेश करने से पहले समिति के प्रमुख पाल ने बताया कि विपक्ष के सांसद एक निश्चित एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सांसदों ने 428 पन्नों की रिपोर्ट में 281 पन्नों पर अपनी असहमति नोट दिया है, जबकि उन्होंने सभी गवाहों पर विचार करने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की है।
वहीं विपक्ष के सांसदों का कहना है कि समिति ने विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया है।
वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट 30 जनवरी को समिति के सदस्यों ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को सौंपी थी।
इस दौरान समिति के प्रमुख पाल समेत समिति में शामिल भाजपा के अन्य सांसद शामिल थे, लेकिन विपक्ष का कोई सांसद नहीं था।
जेपीसी ने 29 जनवरी को रिपोर्ट पर अंतिम मुहर लगाई थी, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के संशोधन शामिल हैं।
रिपोर्ट के समर्थन में 16 सांसदों और विरोध में 11 सांसद थे।
******************************
Read this also :-
हिट: द थर्ड केस के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए तैयार नानी
पर्दे पर फिर से नजर आएंगे इंदर और सुरु