नई दिल्ली ,29 जुलाई (एजेंसी)। साल 2024 में होने वाले आम चुनाव और इसी साल के आखिरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी हलकों मे तैयारियां दिखना शुरू हो गई हैं. बीजेपी में भी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर हलचल है और इसी की एक बानगी दिखाई दी, जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी नई टीम के साथ नावी अभियानों को लेकर मिशन मोड में आई बीजेपी ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है।
जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय टीम में फेरबदल किया है। जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की नई टीम बनाई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिनकी संख्या 13 है उनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तो वही सौदान सिंह बैजयंत पांडा सरोज पांडे रेखा वर्मा डीके अरूणा , एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेई, लता उसेंडी, तारिक मंसूर बनाए गए हैं।
8 महामंत्री जिनमें अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुंग, विनोद तावडे , सुनील बंसल, संजय बंदी और राधा मोहन अग्रवाल बनाए गए हैं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष तो राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बनाए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के 13 राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए गए हैं जिनमे विजया राहटकर , सत्या कुमार, अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, नरेंद्र सिंह रैना, अलका गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओम प्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लकड़ा, कामाख्या प्रसाद तासा, सुरेंद्र सिंह नागर और अनिल अंटोनी बनाए गए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल बनाए गए हैं।
******************************