Jolt to Nitish government, Jitan Ram Manjhi faction announces withdrawal of support from Grand Alliance

पटना 19 June (एजेंसी): बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। नीतीश सरकार को झटका देते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने महागठबंधन से पार्टी का समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है। हिंदुस्तान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी और वह खुद आज दिल्ली जाएंगे और नई संभावनाओं पर विचार करेंगे। साथ ही दिल्‍ली में एनडीए के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वो खुले मन से नए संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

सुमन ने पिछले हफ्ते ही नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार पर जद (यू) में अपनी पार्टी के विलय का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। सुमन ने कहा कि वह विकल्प तलाशने के लिए बाद में दिल्ली आएंगे और अगर भाजपा नीत गठबंधन उन्हें निमंत्रण देता है तो वह एनडीए के आमंत्रण पर विचार करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, हम तीसरा मोर्चा स्थापित करने का विकल्प भी खुला रख रहे हैं। ‘

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *