Jogira Sara Ra Ra does not stand before The Kerala Story, IB71 is in a bad condition

29.05.2023 (एजेंसी)  बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों द केरल स्टोरी का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 3 हफ्ते हो चुके हैं और यह अभी भी बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रहे है। अब 26 मई को रिलीज हुई जोगीरा सारा रा रा को काफी तारीफ मिली है, लेकिन यह पहले दिन कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। ऐसा ही हाल आईबी71 का है।कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।

फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कुशान नदी के निर्देशन में बनी फिल्म एडवांस बुकिंग में दम तोड़ती नजर आई थी और अब ओपनिंग डे पर भी इसने धीमी शुरुआत की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 40 लाख रुपये की कमाई की है। जोगीरा सारा रा रा लखनऊ के जोगी (नवाज) की कहानी है, जो एक इवेंट कंपनी का मालिक है। जोगी अपने जुगाड़ के लिए मशहूर है और ऐसे में उसकी मुलाकात डिंपल (नेहा) से होती है, जो उसे अपनी शादी तुड़वाने का जिम्मा देती है।

डिंपल की शादी तोडऩे में लगे जोगी के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी दर्शकों को कॉमेडी का बेहतरीन डोज देती है। इसमें संजय मिश्रा, मिमोह चक्रवर्ती, रोहित चौधरी और दिवंगत अभिनेत्री फारुख जफर भी नजर आई हैं। अदा शर्मा अभिनीत द केरल स्टोरी ने 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। केरल की 3 लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाती इस फिल्म को पहले जहां विरोध का सामना करना पड़ा था तो रिलीज के बाद इसे काफी पसंद किया। रिपोर्ट के अनुसार, 22वें दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये कमाए और इसका कलेक्शन 216.07 करोड़ हो गया। इन दिनों फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आ रही है, लेकिन फिर भी कमाई करोड़ों में है।

विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी71 दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल साबित हुई है। 12 मई को रिलीज हुई आईबी71 विद्युत की प्रोडक्शन कंपनी एक्शन हीरो फिल्म्स की पहली फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 25 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालने में भी सफल नहीं हो पाई है और इसका अभी तक 16.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही हुआ है।

*******************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *