JLKM Dhanbad District Working Committee meeting concluded

संगठन विस्तार और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार

धनबाद,23.03.202 –  झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के निर्देशानुसार आज धनबाद जिला प्रधान कार्यालय मेमको मोड़ में पार्टी के जिला कार्यसमिति का बैठक संपन्न हुआ. बैठक का अध्यक्षता पार्टी के धनबाद नगर जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो और संचालन जिला महासचिव सल्लाऊद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया.

JLKM Dhanbad District Working Committee meeting concluded

 बैठक में झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के संगठन मजबूती विस्तार आगामी चुनाव की तैयारी पर रणनीति तैयार किया गया. टाइगर जयराम महतो के विचारधाराओं को धनबाद जिले अंतर्गत सिंदरी विधानसभा से लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन जन पहूंचाने का संकल्प लिया गया

JLKM Dhanbad District Working Committee meeting concluded

धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि झारखंड में अगर सकारात्मक बदलाव ला सकता है तो वह हमारी झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ही कर सकता है.

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद नगर जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा कुश महतो धनबाद नगर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डिंपल चौबे जिला महासचिव सलाउद्दीन अंसारी बाघमारा पूर्व प्रत्याशी दीपक रवानी एसी मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष हरेंद्र रजक अख़लाख अंसारी राईडर भाई पूर्व प्रत्याशी सपन मोदक केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा छोटू रजक जिला कार्यसमिति प्रेम रजक जिला कोषाध्यक्ष पप्पु पहाड़ी महतो और पार्टी के लगभग सभी धनबाद जिला पदाधिकारी केंद्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई

उक्त जानकारी रंजीत कुमार महतो ने दी.

***********************